जेईई मेंस के सभी चारों सत्र की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है । हालांकि जेईई मेंस सेक्शन 4 एग्जाम में गड़बड़ी के आरोप को लेकर विवाद गहरा है । जिससे इसके रिजल्ट पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है । जेईई मेंस अगस्त 2021 रिजल्ट के बाद ही मेरिट लिस्ट बन पाएगी । और स्टूडेंट्स को उनका फाइनल स्कोर मिल पाएगा । फिलहाल आप यह जान लीजिए कि एनआईटी ट्रिपल आईटी के अलावा वह कौन से कॉलेज है । जो जेईई मेंस के स्कोर पर एडमिशन देते हैं ।
जेईई मेंस और जेई एडवांस देश की सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है । जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस इंजीनियर एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए शामिल होते हैं । और उनका सपना होता है कि वह आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे देश के सर्वश्रेष्ठ चयन व प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाएं । लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इन कॉलेजों के अलावा भी कुछ ऐसे टॉप संस्थान है । जोकि जेईई मेंस स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं ।
हम यहां आपको ऐसे ही टॉप 20 कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं । जो जेईई मेंस के आधार पर ही एडमिशन लेते हैं । इनके लिस्ट शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर बनाई गई है । यह देश की सर्वमान्य रैंकिंग है । जो भारत सरकार द्वारा तैयार विभिन्न मांगों के आधार पर किसी संस्थान को दी जाती है ।

आईआईटी एनआईटी जैसे संस्थानों के अलावा एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर यह है टॉप 20 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट