JEE MAIN 2021 : IIT , NIT के अलावा यह टॉप 20 कॉलेज लेते हैं jee mains के स्कोर पर एडमिशन👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

जेईई मेंस के सभी चारों सत्र की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है । हालांकि जेईई मेंस सेक्शन 4 एग्जाम में गड़बड़ी के आरोप को लेकर विवाद गहरा है । जिससे इसके रिजल्ट पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है । जेईई मेंस अगस्त 2021 रिजल्ट के बाद ही मेरिट लिस्ट बन पाएगी । और स्टूडेंट्स को उनका फाइनल स्कोर मिल पाएगा । फिलहाल आप यह जान लीजिए कि एनआईटी ट्रिपल आईटी के अलावा वह कौन से कॉलेज है । जो जेईई मेंस के स्कोर पर एडमिशन देते हैं ।

Top Engineering Colleges Accepting JEE Main Score 2021

जेईई मेंस और जेई एडवांस देश की सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाती है । जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस इंजीनियर एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए शामिल होते हैं । और उनका सपना होता है कि वह आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे देश के सर्वश्रेष्ठ चयन व प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाएं । लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इन कॉलेजों के अलावा भी कुछ ऐसे टॉप संस्थान है । जोकि जेईई मेंस स्कोर के आधार पर इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं ।

हम यहां आपको ऐसे ही टॉप 20 कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं । जो जेईई मेंस के आधार पर ही एडमिशन लेते हैं । इनके लिस्ट शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर बनाई गई है । यह देश की सर्वमान्य रैंकिंग है । जो भारत सरकार द्वारा तैयार विभिन्न मांगों के आधार पर किसी संस्थान को दी जाती है ।

 

 

JEE Main Participating Institutes 2021: NITs, IIITs, CFTI College
आईआईटी एनआईटी जैसे संस्थानों के अलावा एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर यह है टॉप 20 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट

 

अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई – एनआईआरएफ रैंक 14

वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) – रैंक 15

जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता – रैंक 17

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई – एनआईआरएफ रैंक 18

अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग – रैंक 20

जामिया मिल्लिया इस्लामिया – रैंक 28

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – रैंक 29

बिट्स पिलानी (BITS Pilani) – रैंक 30

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा – रैंक 32

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम – रैंक 33

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी – रैंक 36

शन्मुग्धा आर्ट्स साइंस टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च एकेडमी – रैंक 37

बीआईटी मेसरा, रांची (BIT Mesra) – रैंक 38

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) – 39

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी – रैंक 41

कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT), भुवनेश्वर – रैंक 42

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद – रैंक 43

श्री शिवसुब्रमन्यम् नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कांचीपुरम – रैंक 44

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) – रैंक 45

Leave a Reply