जेबीटी शिक्षक | प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के लिए एक खबर है. मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर नए निर्देश जारी किए हैं. इनके अनुसार अब शिक्षकों की पदोन्नति MIS (मैनेजमेंट इनफारमेशन सिस्टम) पोर्टल के माध्यम से की जाएगी. सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अधीनस्थ कार्यरत सभी जेबीटी का डाटा अपडेट कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
30 मई तक डाटा अपडेट करना होगा
निदेशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा शिक्षा सदन, सेक्टर-5 पंचकूला के पत्र के मुताबिक सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने अपने जिले के अधीन कार्यरत सभी जेबीटी अध्यापकों की शैक्षणिक योग्यताएं तथा अन्य रिकार्ड संबंधित अध्यापकों के एमआइएस पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें.
यह डाटा अपडेट जल्द से जल्द करने के आदेश हैं. MIS POrtal पर ये अपडेट करने के बाद 30 मई तक प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा. निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि यह अपडेट करना अति आवश्यक है. भविष्य में पदोन्नति इसी आधार पर की जाएगी.
इससे क्या होगा फायदा
शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी hryedumis.gov.in पोर्टल पर अपडेट हो जाने से शिक्षा निदेशालय को बहुत फायदा होगा. किस शिक्षक की क्या उपलब्धि है. उसकी पूरी शैक्षणिक योग्यता कितनी है आदि जानकारी अपडेट होने पर निदेशालय के पास शिक्षक संबंधित सारी जानकारी होगी. हर बार रिकार्ड फाइल साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी.