हरियाणा सरकार ने को कोरोना महामारी के कारण गरीब तथा बीपीएल परिवारों को बीमा देने का निर्णय किया है। यह बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत दिया जाएगा। साथ ही यह भी बताया गया है कि दो-दो लाख का बीमा 50 लाख से अधिक लोगों का किया जाएगा।
राज्य सरकार इस योजना के तहत ₹330 सालाना प्रीमियम वहन करेगी। इस योजना को लेने के लिए व्यक्तियों को बैंकों में फॉर्म जमा करवाना होगा। साथ ही इन फार्मों को जनधन खातों के साथ कनेक्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि यह योजना राज्य में पहले ही लागू की जा चुकी है लेकिन इसका प्रीमियम बहुत कम लोगों ने जमा कराया है।
परंतु अब इस प्रीमियम की राशि राज्य सरकार देगी। इसके साथ एक शर्त रखी गई है की पहली किस्त का पैसा लाभार्थियों को अपने बैंक खातों में रखना होगा। साथ में यह भी बताया गया है कि जब बीमा प्रीमियम राशि अकाउंट से कब जाएगी तो बाद में सरकार उस राशि को बैंक खातों में रिफंड कर देगी। इस योजना का लाभ केवल 18 से 50 वर्ष की आयु वाले लोग ही उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस योजना में केवल उन्हीं व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी पारिवारिक सालाना आय 1 लाख 80 हजार तथा मासिक आय 15 हजार से कम है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण, सड़क दुर्घटना, किसी हादसे तथा अन्य किसी भी वजह से मर जाता है तो मृतक के परिजनों को बीमा कंपनी 2 लाख रुपए देगी। यह योजना 1 मार्च 2021 से शुरू की गई थी। तथा इस योजना के फॉर्म 31 मई तक ही भरे जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इस योजना के तहत लोगों को दोबारा जागरूक किया है।
900 बीपीएल लोगों की गई जान, सरकार देगी 2-2 लाख रुपए:
हरियाणा में 1 मार्च से अब तक है कॉल 900 बीपीएल तथा गरीब लोगों की कोरोना महामारी से जान जा चुकी है। इन सभी मृतकों के परिवार वालों को हरियाणा सरकार दो-दो लाख रुपए देगी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील की है कि वह बैंकों में जाकर फॉर्म को जरूर जमा करें। ताकि सभी जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके।