मशहूर टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता तथा “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की मुख्य कलाकार के खिलाफ हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में मामला दर्ज किया गया है। अभिनेत्री पर दलितों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत पर आरोप दर्ज किया गया है। इससे पहले मशहूर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पर भी इसी तरह का केस दर्ज किया गया था।
हांसी की एसपी निकिता गहलोत ने बताया है कि पुलिस को एक शिकायत दी गई थी। जिसमे बताया गया हैं की मुनमुन दत्ता ने दलितों पर अपमानजनक टिप्पणी की है। इनके खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
एसपी निकिता गहलोत ने साथ में यह भी बताया है कि यह शिकायत नेशनल अलायंन फार दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन द्वारा की गई है। रजत कल सन ने शिकायत में बताया है कि मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा है कि उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है तथा उसमें वह बहुत अच्छा दिखना चाहती है। मैं एक जाति विशेष जैसा बिल्कुल भी नहीं देखना चाहती हूं। इन्हीं विचारों में मुनमुन ने दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। टीवी अभिनेत्री मुनमुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अनुसूचित जाति समाज का बहुत ज्यादा अपमान किया है।
आपको बता दें कि मुनमुन ने एक जाति विशेष शब्द को गाली के तौर पर प्रयोग किया है। जाति विशेष अनुसूचित जाति की ही एक उपजाति है। यहां पर अनुसूचित जाति के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। इन सभी कारणों को मद्देनजर रखते हुए अभिनेत्री मुनमुन के खिलाफ केस दर्ज किया जाए तथा उन्हें गिरफ्तार किया जाए। आपको बता दें कि टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता “तारक मेहता का उल्टा चश्मा में” बबीता जी के नाम से किरदार निभाती है।
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता द्वारा माफी :
मुनमुन दत्ता ने एक पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा है कि “यह माफी मैं एक वीडियो को लेकर मांग रही हूं जिसे मैंने कल अपलोड किया था। मैंने उस वीडियो में जाति विशेष शब्द प्रयोग किया था जिसका अर्थ गलत निकाला गया है। मेरा किसी की भावनाओं को चोट या इससे खिलवाड़ करने का कोई इरादा नहीं था। मुझे जाति विशेष शब्द की सही से जानकारी नहीं थी।”
मुनमुन दत्ता ने आगे यह भी लिखा है – “जब आप लोगों ने मुझे इस शब्द के अर्थ से अवगत कराया तो मैंने तभी उस वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया। मैं हर जाति को सम्मान सम्मान देती हूं। मेरे लिए कोई भी जाति छोटी बड़ी नहीं है। मैं देश के हर एक आदमी से माफी मांगना चाहती हूं। मैंने अनजाने में बहुत से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मुझे इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा।”