वैष्णो देवी दर्शन ट्रेन | जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलगाड़ी (19225-19226) डबवाली रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. 23 मई से को गाड़ी का ठहराव होगा. रेलवे ने 6 माह के लिए ठहराव के आदेश दिए हैं. पिछले ही हफ्ते 2 साल पुरानी मांग को रेलवे बोर्ड दिल्ली द्वारा स्वीकार किया गया. ठहराव के संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी किया गया.
हर रोज की ताजा खबर | जॉब | योजना की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है- Join Whatsapp Group | Join Telegram Group
उत्तर पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डबवाली निवासी सुरेश मित्तल ने बताया कि 15 जनवरी 2020 को बठिंडा-जम्मूतवी का विस्तार बठिंडा से जोधपुर तक हुआ था. लेकिन डबवाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया था. पिछले 2 वर्षों से 2 मिनट के ठहराव की मांग उठ रही थी.
ट्रेन रुकने से लोगों को मिलेंगे यह फायदे
व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण इसका सीधा जुड़ाव राजस्थान के बीकानेर से जोधपुर क्षेत्रों से होगा . प्रति वर्ष काफी संख्या में लोग अमृतसर, व्यास, वैष्णों देवी यात्रा के लिए जाते हैं. जिनको अब अच्छा फायदा मिलेगा, श्री मुक्तसर साहिब से लगभग दो दर्जन गांव जुड़े हुए हैं. इन गांवों के लोग भी रेलवे की सुविधा पाने के लिए डबवाली रेलवे स्टेशन का उपयोग करते हैं.
इसके अलावा डबवाली क्षेत्र कैंसर रोगियों से पीडि़त हैं. जिस कारण इलाज करवाने के लिए लोगो को बीकानेर जाना पड़ता हैं. यहा राजकीय व संस्थागत शैक्षणिक संस्थान हैं, जिनके विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए जालंधर (साइंस सिटी), अमृतसर जैसे धार्मिक संस्थानों व बाघा बॉर्डर आदि के लिए यात्रा करते हैं. जम्मूतवी के ठहराव से इन लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी.
देखे समय सारिणी
गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस रेल जो दिनांक 23.05.2022 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह मंडी डबवाली स्टेशन पर 10:16/10:18 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेल जो दिनांक 23.05.2022 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह मंडी डबवाली स्टेशन पर 17:07/17:09 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी. आपको बता दे की यह ठहराव केवल 6 महीने के लिए ही है.