Ivana Trump dies at 73 : डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का हुआ निधन

Ivana Trump dies: खबर मिली है, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है.इवाना ट्रंप डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप की मां थी. ट्रंप ने बताया कि न्यूयॉर्क शहर के ईस्ट साइड उनके घर में इवाना ने ली आखिरी सांसे. हालांकि परिवार की तरफ से मौत की कोई साफ वजह नहीं बताई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी के निधन पर क्या कहा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया, कि आज मुझे यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि मेरी पहली पत्नी इवाना ट्रंप का उनके घर न्यूयॉर्क शहर में निधन हो गया है. ट्रंप ने बताया कि वह एक बहुत अद्भुत और सुंदर महिला थी जिन्होंने एक बहुत ही प्रेरणादायक और महान जीवन व्यतीत किया है.

एरिक ट्रंप ने क्या कहा?

एरिक ट्रंप ने अपनी मां के निधन पर कहा – हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थी, बिजनेस में एक हैसियत रखती थी. एक विश्व स्तरीय एथलीट, एक सुंदर महिला और ख्याल रखने वाली मां और साथ देने वाली दोस्त थी.

इसे भी पढ़ें: Sanya Malhotra: सान्या को लगता है अपने ही शहर दिल्ली से डर, कहा- “महिलाएं दिल्ली में सेफ फील नहीं करती”

इवाना ट्रंप ने की थी 2 और शादी

ट्रंप से तलाक के बाद उन्होंने 1992 में इंटरव्यू में ओपरा विनफ्रे से कहा था कि मैं अब मर्दों को खुद पर हावी नहीं होने देती हूं. बाद में उन्होंने सन् 1995 में इतालवी व्यवसायी रिकार्डो माज़ुचेली से शादी की और 2 साल बाद तलाक ले लिया था. और फिर 2008 में रोसानो रुबिकोंडी से विवाह किया था. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार इतालवी और रुबिकोंडी इवाना से 20 साल छोटे थे.