IPL 2023 Schedule हुआ जारी! इन दोनों टीमों को होगा सबसे पहले मुक़ाबला, देखें मैच की पूरी लिस्ट

IPL 2023 Schedule | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीज़न का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खत्म होने के बाद ही आईपीएल के 16वें सीजन का ऐलान किया गया है. इसकी शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. वहीं, फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दमदार मुकाबले के साथ होगी. आईपीएल का यह पहला मैच 31 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

इस तरह खेलें जाएंगे आईपीएल के लीग मैच:

आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे, इनमें 18 डबल हेडर शामिल है. आईपीएल के इस सीजन की ओपनिंग एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कैप्टंसी में खेल रही गुजरात टाइटंस से होगी. 21 मई को आखिरी लीग चरण का मैच होगा, इसके बाद फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा.

इन शहरों में खेला जाएगा आईपीएल 2023:

आईपीएल के 16वें सीजन का आयोजन 12 शहरों में किया जाएगा. इनमें अमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, मोहाली, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, जयपुर, मुंबई और धर्मशाला शामिल है.

इस सीजन यह होगा खास:

पिछले संस्करण में मुंबई पुणे और अहमदाबाद में आईपीएल का आयोजन करने के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि आईपीएल के इस सीजन में होम और अवे फॉर्मेट को वापस लाया जाएगा. इसके बाद सभी टीमें के बीच लीग चरण में क्रमशः 7 घरेलू मैच और 7 बाहरी मैच खेले जाएंगे.

आईपीएल 16 के 2 ग्रुप:

Group A- लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस Group B- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2023 Schedule List:

Date Match Time Place
31 March GT vs CSK 07:30 PM Ahemdabad
1 April PBKS vs KKR 03:30 PM Mohali
1 April LSG vs DC 07:30 PM Lucknow
2 April SRH vs RR 03:30 PM Hyderabad
2 April RCB vs MI 07:30 PM Bangalore
3 April CSK vs LSG 07:30 PM Chennai
4 April DC vs GT 07:30 PM Delhi
5 April RR vs PBKS 07:30 PM Guwahati
6 April KKR vs RCB 07:30 PM Kolkata
7April LSG vs SRH 07:30 PM Lucknow
8 April RR vs DC 03:30 PM Guwahati
8 April MI vs CSK 07:30 PM Mumbai
9 April GT vs KKR 03:30 PM Ahemdabad
10 April RCB vs LSG 07:30 PM Bangalore
11 April DC vs MI 07:30 PM Delhi
12 April CSK vs RR 07:30 PM Chennai
13 April PBKS vs GT 07:30 PM Mohali
14 April KKR vs SRH 07:30 PM Kolkata
15 April RCB vs DC 03:30 PM Bangalore
15 April LSG vs PBKS 07:30 PM Lucknow
16 April GT vs RR 07:30 PM Ahemdabad
17 April RCB vs CSK 07:30 PM Bangalore
18 April SRH vs MI 07:30 PM Hyderabad
19 April RR vs LSG 07:30 PM Jaipur
20 April PBKS vs RCB 03:30 PM Mohali
20 April DC vs KKR 07:30 PM Delhi