IPL 2022 : केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत, जानें LSG की हार के पांच बड़े कारण

IPL 2022 : आईपीएल में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे। इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया।

IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना डेब्यू मैच खेला। इस मैच में जीटी ने एलएसजी को 5 विकेट से हराया। मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें सिर्फ 2 गेंद शेष रह जाने पर नतीजा निकला। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने से थोड़ी भारी लग रही लखनऊ की टीम को हावी नहीं होने दिया और आखिरी पांच ओवर में रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जीटी की इस रोमांचक जीत और एलएसजी की इस हार के पीछे क्या थे बड़े कारण, यहां पढ़ें..

1. टॉस हारना: वानखेड़े के विकेट पर शुरुआत में गेंद में थोड़ी हलचल होती है. इसलिए यहां पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। वहीं बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को औंस के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यहां की हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। लखनऊ को यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, जो उनकी हार का पहला कारण बना।

2. सबसे जिम्मेदार सलामी जोड़ी का स्कोर नहीं बना पाना: केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक एलएसजी की पूरी टीम के सबसे शक्तिशाली बल्लेबाज हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस मैच में बतौर ओपनर उतरे थे। लेकिन राहुल मैच की पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और फिर डी कॉक भी महज 7 रन पर पवेलियन लौट गए. अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों के जल्दी आउट होने के कारण लखनऊ स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बना सका।

3. दुष्मंथा चमीरा से पूरे चार ओवर नहीं लेना: केएल राहुल की कप्तानी की ये सबसे बड़ी गलती थी. गुजरात के खिलाफ दुष्मंथा चमीरा दमदार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने तीन ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बावजूद कप्तान केएल राहुल ने उन्हें चौथा ओवर नहीं दिलाया। अगर चमीरा अपने कोटे के पूरे ओवर गेंदबाजी कर पाती तो शायद नतीजा बदल सकता था.

4. दीपक हुड्डा को दिया 16वां ओवर: गुजरात की पारी के 15 ओवर तक मैच टाई रहा. या यूं कहें कि लखनऊ ने मैच में पकड़ बना ली थी। लेकिन 16वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा को गेंद दी और इस ओवर में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 22 रन जोड़े. मोहसिन खान और चमीरा जैसे प्रमुख गेंदबाजों की जगह हुड्डा के साथ गेंदबाजी करना टीम के लिए आत्मघाती साबित हुआ।

5. बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति लखनऊ में कई बड़े नाम हैं लेकिन वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. इनमें मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शामिल हैं। ये खिलाड़ी वर्तमान में अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा हैं, इसलिए ये आईपीएल के पहले सप्ताह में उपलब्ध नहीं हैं। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में लखनऊ की टीम थोड़ी कमजोर साबित हुई।

एलएसजी Vs जीटी मैच उत्साह से भरा था ( IPL 2022 )

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने महज 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। यहां से दीपक हुड्डा (55), आयुष बडोनी (54) और कुणाल पांड्या (21) ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 158 रन तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात ने भी 15 रन पर 2 विकेट खो दिए। इसके बाद गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने चंद रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गुजरात ने 19.4 ओवर में 159 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लिए तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।