IPL 2022: बैंगलोर-लखनऊ का खिताब जीतना मुश्किल! जानिए इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह

RCB vs LSG Eliminator Match IPL 2022 | IPL 2022  का एलिमिनेटर मैच लखनऊ (LSG) और बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के लिए खिताब जीतना सबसे मुश्किल है.

 

IPL 2022 में प्लेऑफ के मैच 24 मई से शुरू हो रहे हैं. प्लेऑफ का पहला मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच इन दोनों टीमों के बीच पहला क्वालीफायर होगा. वहीं एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, यह मैच 25 मई को होगा.

इन दोनों टीमों के लिए खिताब जीतना मुश्किल है

लीग चरण की अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. अंक तालिका में लखनऊ (LSG) और बैंगलोर (RCB) की टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं. इन दोनों टीमों के लिए आईपीएल का खिताब जीतना सबसे मुश्किल होने वाला है, हम इसकी गणना नहीं करते हैं. आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ 1 टीम ने एलिमिनेटर मैच खेलकर आईपीएल का खिताब जीता है. ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए ट्रॉफी तक का सफर काफी मुश्किल होगा.

इस टीम ने किया ये कारनामा

एलिमिनेटर मैच खेलने वाली टीम को खिताब जीतने के लिए लगातार 3 मैच जीतने होते हैं. इसलिए यह टास्क सभी टीमों के लिए सबसे कठिन होता है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल के इतिहास में एकमात्र टीम है, जिसने यह कारनामा किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने साल 2016 में एलिमिनेटर मैच खेलकर खिताब अपने नाम किया था. उस समय टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथ में थी. इस टीम ने एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मात दी.

अहमदाबाद में होगा फाइनल मैच

आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यह फाइनल क्वालीफायर 1 और क्वालिफायर 2 की विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटन्स (जीटी), राजस्थान रॉयल्स (आरआर), लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) हैं.

इन 4 टीमों में से अभी तक सिर्फ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ही आईपीएल का खिताब जीता है. वही गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार प्लेऑफ मैच में खेलेंगे.