अग्निपथ योजना आंदोलन | केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना जिसके तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. इस योजना के विरोध में पलवल व रेवाड़ी के युवा सड़कों पर उतर आए हैं तथा कई जगह तोड़फोड़ की है.
हरियाणा के गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस व डोंगल की सुविधाएं अस्थाई तौर पर बंद करती है. जानकारी के लिए बता दें यह आदेश केवल 24 घंटे के लिए जारी किया गया है. लेकिन जिलों में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधाएं अभी भी जारी रहेगी.
गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने व किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए #पलवल जिला में मोबाइल इंटरनेट, SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है। यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे। जिला में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी। pic.twitter.com/irGcLXJ2oz
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 16, 2022
हरियाणा सरकार ने पलवल जिला के सभी क्षेत्रों में वॉइस कॉल को छोड़कर सभी इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. आपको बता दें कि ऐसी सभी सुविधाओं को बंद किया गया है जिससे हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा था. हालांकि यह सुविधाएं केवल 24 घंटे के लिए बंद रहेगी.
अग्निपथ योजना के विरोध में रेवाड़ी व पलवल के युवा विरोध करने के लिए सड़कों पर आ गए थे. इसी दौरान युवाओं और पुलिस में झटपट भी हो गई थी. युवाओं ने सार्वजनिक चीजों को भी तोड़ दिया है. सरकार को लग रहा है कि इस हिंसा को इंटरनेट से बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी वजह के कारण 24 घंटे के लिए इंटरनेट सुविधा अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है.