Instagram ने दिया भारतीय यूजर को दिवाली का तोहफा! अब Reels बनाकर कमाएं लाखों में पैसा, जानें डिटेल में 

Instagram Se Paise kamaye 2022, Instagram Make Money | सोशल मीडिया ऐप Instagram की शुरुआत एक फोटो शेयरिंग ऐप के रूप में हुई थी. लेकिन अब इसपर शार्ट वीडियो भी शेयर किए जाते हैं जिसे रील्स(Instagram Reels) कहा जाता है और इसे लोग काफी ज्यादा चाव से देखना भी पसंद करते हैं. अब इंस्टाग्राम यूजर्स के पास शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने पर क्रिएटर्स के पास पैसा कमाने का मौका है.

लाखों में कमाएंगे Instagram Reels Creator:

इंस्टाग्राम Reels Play Bonus को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. यानी आप शॉर्ट वीडियो क्रिएटर कर 5000 डॉलर तक का बोनस कमा सकेंगे.आपको बता दें कि Reels Play Bonus को पहले अमेरिका में पेश किया गया था और अब इसे भारतीय क्रिएटर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले तक शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स ब्रांड स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट प्रोग्राम से पैसा कमाते थे. हालांकि, अब क्रिएटर्स को कंपनी से सीधा पैसा कमाने का ऑप्शन मिल गया है.

किसे मिलेगा इस Reel Play Bonus का फायदा:

इस Reel Play Bonus का फायदा सिर्फ उन क्रिएटर्स को मिलेगा जिनकी रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड के दौरान अच्छा परफॉर्म कर पाएगी. इंस्टाग्राम इसके जरिए इंस्टाग्राम यूजर्स को रील्स बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दे रहा है. समय-समय पर इंस्टाग्राम इन शॉर्ट वीडियो को बढ़ावा देने के लिए इसमें तरह-तरह के फीचर्स ऐड करती रहती है. एक रिपोर्ट के अनुसार Reel Play Bonus रील बनाने के बाद उसके नंबर ऑफ प्ले पर डिपेंड. इसमें 165M का प्ले को अकाउंट किया जाएगा और बोनस के लिए 150 रील्स तक काउंट किया जाएगा.

कब से एक्टिव किया जा सकेगा Reel Play Bonus?

Reel Play Bonus को 11 नवंबर 2022 से पहले एक्टिव किया जा सकता है. इसको लेकर यूट्यूब के टेक क्रिएटर उत्सव में स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. इसमें Reel Play Bonus से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिल रही है.