पांच मिनट रुकने के बाद शाम 5.25 बजे रवाना होगी। इसी तरह प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन सुबह 8 बजे की जगह 7.50 बजे पहुंचेगी और 7.55 बजे रवाना होगी. वहीं प्रतिदिन ट्रेन संख्या 12312 कालका-हावड़ा 1 जून से दोपहर 3.08 बजे के बजाय फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी और 3.07 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन शाम 4.50 बजे की जगह 5.05 बजे पहुंचेगी और शाम 5.10 बजे रवाना होगी.
Indian Trains Timing Online
शाम 6.28 बजे के बजाय मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शाम 6.23 बजे पहुंचेगी और शाम 6.25 बजे गंतव्य के लिए रवाना होंगी. सप्ताह में चार दिन चलने वाली ट्रेन जम्मू तवी-संबलपुर (संख्या-18310) 2 जून से दोपहर 2.10 बजे के बजाय दोपहर 2.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और दोपहर 2.25 बजे गंतव्य के लिए चलेगी. यही ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर अब दोपहर 3.20 बजे के बजाय दोपहर 3.28 बजे ट्रेन पहुंचेगी और 3.30 बजे रवाना होगी.
खास आपके लिए:- अब यहा होंगे पंचायत चुनाव
रेलवे अधिकारी ने कहा कि यात्री यात्रा करने से पहले ट्रेनों की पूरी जानकारी प्राप्त करे. इसके लिए यात्रियों को 139 या रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in का उपयोग करना होगा. इसका मुख्य कारण है कि वर्तंमान मे बहुत से रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है. साथ ही ट्रेन अपने निर्धारित समय से कितना लेट चल रही है, यह भी जान सकेंगे. ऐसा करने से यात्री परेशानी से बच सकेंगे.
Indian Trains Timing | Indian Trains Time Table Book | Indian Trains Timetable PDF