2nd ODI match: भारत और इंग्लैंड (Ind vs eng) के बीच दूसरा वनडे सीरीज का मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. चोट लगने के कारण पहले वनडे सीरीज में विराट कोहली ने मैच नहीं खेला था, पर उन्होंने चोट ठीक होते ही दूसरे वनडे सीरीज में अपनी जगह ले ली है. भारत की और से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने बनाए है. उन्होंने ऐसे बल्लेबाजी की कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाया. और इंग्लैंड टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोईन अली है. उन्होंने 64 गेंद में 47 रन बनाए है.
टीम इंडिया ने दिखाया कमाल
टीम इंग्लैंड ने 246 रन बनाए और टीम भारत के 247 रन का टारगेट दिया है. इंडिया टीम ने पहली ही बार में 4 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा 0 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले है. पहले युजवेंद्र चहल ने बल्लेबाजी से सबको हैरान किया फिर दूसरा झटका जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को दिया. जॉनी बेयरस्टो को चहल ने बोल्ड किया. चहल की फुलर गेंद बेयरस्टो स्लॉग स्वीप लगाने लग गए थे, लेकिन पूरी तरह चूक गए. गेंद जाकर सीधे विकेट पर लगी. बेयरस्टो 38 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए. कफ्तान जोस बटलर भी मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे उन्होंने 5 गेंद में 4 रन बनाए. उन्होंद मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया.
युजवेंद्र चहल ने मचाया धमाल
चहल ने रूट को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने 21 गेंद का सामना किया और सिर्फ 11 रन बना कर आउट हो गए. फीट उन्होंने बेन स्टोक्स को भी LBW आउट कर दिया. स्टोक्स 23 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए. मोईन अली जिनसे इंग्लैंड को उम्मीद नजर आ रही थी, ऐसा लग रहा था वो अकेले अपने दम पर इंग्लैंड का स्कोर 250-270 कर देंगे, लेकिन उनको भी चहल ने 47 रन पर आउट कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Free Booster Dose: अब फ्री में लगवाएं बूस्टर डोज, नहीं करें अपनी जान के साथ खिलवाड़, इस बार खुद होंगे आप जिम्मेदार
हार्दिक पंड्या भी नहीं रहे पीछे
जेसन रॉय को पंड्या ने पवेलियन भेजा. उन्होंने 9वें ओवर की पांचवी गेंद जेसन के पैरों पर डाली. रॉय उसे बाउंड्री से बाहर भेजना चाहते थे,पर सूर्य कुमार यादव ने आसानी से कैच कर ली गेंद. रॉय 33 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए.