रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों के मूल्य में हुई वृद्धि, टमाटर कूदे 20 से 30 रूपये, प्याज भी हुई महंगी

झज्जर। करोना महामारी से जूझ रहे आमजन पर अब सब्जियों को खरीदना भी भारी पड़ रहा है. पिछले सप्ताह से सब्जियों के दामों में वृद्धि हो रही है पिछले सप्ताह में सब्जी बेचने वाले 10 किलो रुपए टमाटर की आवाज लगाते थे अब वही टमाटर ₹30 किलो हो गए हैं. और प्याज के दामों में भी वृद्धि हो गई है प्याज पहले 18 से ₹20 किलो थी और पिछले सप्ताह से 35 से ₹40 किलो हो गई है ऐसे में रोज खाई जाने वाली सब्जियां आम आदमी के बजट से बाहर होती जा रही है.

लोगों का कहना है कि पहले महंगी सब्जी होती थी तो लोग टमाटर प्याज की सब्जी बना कर खा लेते थे और अपना गुजारा कर लेते थे. लेकिन अब तो टमाटर और प्याज जैसी सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. ₹20 के बिकने वाले आलू अब ₹30 हो गए हैं.

लोगों का कहना है एक तो इस करोना महामारी के चलते लॉकडाउन ने हमारी कमर तोड़ दी है और अब बढ़ते जा रहे सब्जियों के दाम उनकी मुसीबत बन रहे हैं. एक आम आदमी बस सस्ती सब्जी खाकर ही अपने घर का गुजारा कर सकता है परंतु अब बाजार में कोई सस्ती सब्जी रह ही नहीं रही है सब के दाम आसमान छू रहे हैं.

Leave a Reply