Income Tax Raid: Income tax department ने 2 रियल एस्टेट कंपनी पर मारे छापे, कालाधन का फूटा भांडा..

Income Tax: खबर मिली है कि आयकर विभाग ( Income tax department)  ने तमिलनाडु की 2 रियल एस्टेट से जुड़ी 2 कंपनियों पर छापे मारकर 500 करोड़ के कालाधन का पता लगाया है. केंद्र प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अकॉर्डिंग मंगलवार को 6 जुलाई को कंपनी के चेन्नई, कोयंबटूर, और मदुरै स्थित 40 परिसरों की तलाशी ली गई थी.

जब्त हुई मंगलूरू के बिजनेसमैन (Businessman) की संपत्ति

ईडी ने मंगलूरू के मुक्का ग्रुप कंपनी के मालिक मोहम्मद हारिस की मंगलवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत 17.34 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जांच के बाद पता चला है कि हारिस ने अचल संपत्ति और व्यवसायिक संस्थाओं का अधिग्रहण किया था. और यूएई के अजमान में भी फ्लैट का अधिकरण किया था. वहीं विदेशी बैंक खाते और विदेशी हिस्सेदारी में निवेश कर रखा था. और भारत के बाहर फॉरेक्स लेन-देन भी किया था.

ओला फाइनेंशियल 

RBI ने पहले “कारण बताओ” नोटिस जारी किया था.उसके बाद मंगलवार को आदेश जारी कर दिया. RBI ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेस पर 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. प्रीपेड भुगतान के साधनों और केवाईसी से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए ये जुर्माना लगाया गया है. यह ओला ऐप की कंपनी है जो दो पहिए ,चार पहिया पर ऋण के साथ पर्सनल लोन और बीमा उत्पाद भी उपलब्ध करवाती हैं.