हरियाणा में अभी बेशक कोरोना के केस कम हो रहे हैं । परंतु विद्यार्थियों और अभिभावकों में कोरोना का डर बना हुआ है । इसी कारण छठी से आठवीं तक स्कूल खोलने के पहले दिन शुक्रवार को प्रदेश में मात्र 45 प्रतिशत विद्यार्थी ही स्कूल में पहुंचे । जबकि 55 प्रतिशत विद्यार्थी गैरहाजिर रहे । आपको बता दें, सबसे अधिक विद्यार्थी जींद में हाजिर रहे 71 प्रतिशत ,महेंद्रगढ़ में 68 प्रतिशत और रेवाड़ी में 64 प्रतिशत, बच्चों की हाजरी रही । जबकि सबसे कम नूंह 12 प्रतिशत और पलवल जिले में मात्र 23 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंचे ।
बता दें , कि हरियाणा प्रदेश में छठी से आठवीं तक के 5784 स्कूल हैं । जिनमें कुल विद्यार्थी 609473 है । आपको बता दें, कि कोविड नियमों को देखते हुए सरकार ने 50 प्रतिशत यानी आधी संख्या 304737 विद्यार्थियों को स्कूल में आने की अनुमति प्रदान की थी । लेकिन मात्र 138359 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे ।
यह बात बिल्कुल सही है कि सरकार ने कोविड नियमों के तहत ही स्कूल खोले हैं। और स्कूल में बच्चो को आने के लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक है । वहीं दूसरी ओर 16 जुलाई से खोले गए नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की हाजिरी 53 प्रतिशत रही । बता दें, कि प्रदेश के 3365 स्कूलों में कुल विद्यार्थियों की संख्या 745111 है । आधी संख्या के हिसाब से 372556 को आने की अनुमति प्रदान की गई थी । परंतु केवल 195600 विद्यार्थी ही स्कूल में पहुंचे ।