बैंक, Bank Holidays June | दो-तीन दिनों के बाद ही जून महीने की शुरुआत होने वाली है. अगर आप अगले महीने बैंक जाने की सोच रहे हो तो आपको यह खबर पूरी पढ़ लेनी चाहिए. वरना कहीं ऐसा ना हो कि आप किसी अत्यंत जरूरी काम के लिए बैंक जाए और आप को बैंक बंद मिले. जून 2022 में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आगामी जून महीने में देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक 8 दिन बंद रहेंगे. 8 दिनों में से 6 दिन तो वीकली ऑफ रहेगा तथा 2 दिन क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. महीने के शुरुआत यानी 2 जून को ही बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों के लिए नीतियां और छुट्टियां तय करने का काम करता है.
जून 2022 में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट
- 2 जून, महाराणा प्रताप जयंती (शिमला)
- 5 जून, रविवार
- 11 जून, दूसरा शनिवार
- 12 जून, रविवार
- 15 जून, वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जयंती, रज संक्रांति (मिजोरम, भुवनेश्वर, जम्मू और कश्मीर)
- 19 जून, रविवार
- 25 जून, चौथा शनिवार
- 26 जून, रविवार
छुट्टी के दिन भी होंगे बैंक के काम
जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों की छुट्टियों के दौरान भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना काम निपटा सकते हैं. बैंकों की डिजिटल बैंकिंग सेवा इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई बेस्ड सर्विसेज, मोबाइल बैंकिंग सुचारू रूप से काम करेंगे. छुट्टी वाले दिन केवल बैंक की शाखा बंद रहती है. जबकि बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन तथा पासबुक प्रिंटिंग मशीनें चालू रहती है. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए तमाम जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं.