अगर आप भी व्हाट्सएप पर अपना पर्सनल चैट छुपाना चाहते हैं तो करें यह काम👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

अगर आप स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो आपने कभी ना कभी सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप यानी कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो अवश्य ही किया होगा । आजकल हर वर्ष की आयु का व्यक्ति व्हाट्सएप यूज कर रहा है और इस ऑनलाइन के दौर में तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल बढ़ गया है । आज कल हर व्यक्ति व्हाट्सएप का यूज कर रहा है हमारे कांटेक्ट लिस्ट में ऐसे कांटेक्ट होते हैं । जिससे हम पर्सनल चैट करते हैं और चाहते हैं कि कोई भी उस चैट को पढ़ ना सके । इसलिए आज हम आपको यहां व्हाट्सएप की दो शानदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं । जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी पर्सनल व्हाट्सएप चैट को छिपा सकेंगे तो चलिए आइए जानते हैं ।

How to hide and unhide chats in WhatsApp on Android, iOS

 एक्टिव करें टच और फेस आईडी

बता दें, कि पर्सनल चैट को छुपाने के लिए और टच और फेस आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह दोनों फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा और आपको यहां पर प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा । तो आप उस पर क्लिक करें अब यहां स्क्रीन लॉक पर टाइप करें यहां आपको टच और फेस आईडी का विकल्प मिलेगा । इन दोनों में से आप किसी एक फीचर को एक्टिव कर सकते हैं ।

WhatsApp Tips: If you want to Hide your Personal Chat with others, then  this Trick will work for you | Latest & Breaking News, India News,  Political, Sports- Since independence

कर सकते हैं पर्सनल चैट Archive

अगर आपको अपनी पर्सनल चैट हाइड करनी है । तो व्हाट्सएप ओपन करें और इसके बाद जिसकी भी आपको चैट हाइड करनी हो उस पर टैप करें । अब उस चैट पर टैप कर होल्ड करके रखें । इसके बाद ऊपर की तरफ आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे । इनमें से एक एरो का विकल्प होगा जो कि 3 डॉट के बिल्कुल बराबर में मौजूद होगा । यह archive का बटन होता है archive बटन पर टैप करें और इस पर टैप करने से आपकी चैट archive हो जाएगी और किसी को भी दिखाई नहीं देगी ।

आपको यह बता दें कि WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए म्यूट वीडियो फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की खूबी है कि यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर सकते हैं। यानी कि जब दूसरे यूजर्स को वीडियो मिलेगी, तो उसे वीडियो कोई आवाज नहीं होगी। वहीं, कंपनी का मानना है यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।

Leave a Reply