टाटा पंच और मारुति इग्निस को टक्कर देने आई ह्यूंदै मोटर्स की SUV

ह्यूंदै मोटर्स हर सेगमेंट में अच्छी कार लाने की तैयारी में लगी हुई है. जिसके चलते वो टाटा पंच का मुकाबला करने के लिए नई एंट्री लेवल SUV लाने वाली है। जिसका कोडनेम Ai3 है. ये 2023 तक लॉन्च की जाएगी। माना जा रहा है कि साउथ कोरिया में बिक रही ह्यून्दे कैस्पर माइक्रो SUV का ये घरेलू अवतार होगी जिसके भारत लाने के लिए कंपनी पूरी तरह तैयार है.

जानकारी के अनुसार ह्यून्दे Ai3 के साथ 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कंपनी की ग्रैंड i10 निऑस में दिया जाता है. AI3 को 1-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है जो 100 पीएस ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है । ये इंजन 83 पीएस ताकत और 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन मिल सकते हैं

पंच माइक्रो SUV की जानिए शुरुआती कीमत

ह्यून्दे Ai3 का मुकाबला सेगमेंट की बाकी कारों के साथ भी होने वाला है, इनमें रेनॉ काइगर, महिंद्रा KUV100 और मारुति सुजुकी इग्निस शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने 18 अक्टूबर को पंच माइक्रो SUV लॉन्च की थी जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.4 लाख रुपये है.

एडवांस्ड ड्राइवर एड सिस्टम

ह्यून्दे कैस्पर कई सारे आधुनिक फंक्शंस के साथ आती है, इनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं. सेफ्टी और आराम के लिए एडवांस्ड ड्राइवर एड सिस्टम के साथ कार को 7 एयरबैग्स तक दिए गए हैं. बाकी फीचर्स में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कई ड्राइविंग मोड्स और अगली सीट्स के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन आते हैं

Leave a Reply