नई दिल्ली । भारतीय बाजार में सस्ती और बजट कारों को काफी पसंद किया जाता है। इस वजह से यहां मारुति सुजुकी ऑल्टो को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कार खरीदने का यह सही समय है। फिलहाल कंपनी इस कार पर साल के अंत तक डिस्काउंट दे रही है।
भारी छूट:
बता दें कि कंपनी इस कार के एसटीडी वेरिएंट पर इस महीने 20,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है। कुल मिलाकर आप इस कार पर 38000 तक बचा सकते हैं। बाकी Dreams पर आपको 30,000 का कैश डिस्काउंट, 15000 का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3000 का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इस कार के CNG मॉडल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. पावर के लिए इसमें 796 CC, 3 सिलेंडर, 12 वॉल्व इंजन दिया गया है।
सीएनजी मॉडल में इंजन 6000 आरपीएम पर अधिकतम 48 पीएस की पावर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। आपको बता दें कि इसकी क्षमता 60 लीटर (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) है। वही मारुति सुजुकी ऑल्टो का सीएनजी मॉडल 31.59 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। जिसके चलते इसकी गिनती देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कारों में होती है।