HSSC ने जारी किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती के साथ इन परीक्षाओं का शेड्यूल, देखिये

HSSC | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल ,सब इंस्पेक्टर, पीजीटी संस्कृत, ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

नोटिफकेशन के अनुसार हरियाणा एसएससी भर्ती परीक्षा 2021 की शुरुआत 07 अगस्त से होगी तथा यह परीक्षा 12 दिसंबर तक चलेगी.एसएससी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही परीक्षा में शामिल हों. अभ्यर्थियों को परीक्षा देने जाते समय अपने साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी लेकर जाना है. अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटा पहले पहुंचना है.

हालांकि एसएससी परिस्थितयों के अनुसार परीक्षा तिथियों में फेरबदल भी कर सकता है. नोटिफकेशन के अनुसार पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 11 से 31 अक्टूबर तक होगी. अधिक जानकारी के लिए हरियाणा एसएससी की वेबसाइट https://www.hssc.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

हरियाणा एसएससी भर्ती की परीक्षाओं का शेड्यूल:

  • हरियाणा पुलिस जीडी कांस्टेबल भर्ती – लिखित परीक्षा 7-8 अगस्त 2021. फिजिकल टेस्ट 28 सितंबर से 06 अक्टूबर 2021
  • पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग)- कूद- 3 अगस्त से 10 सितंबर 2021, दौड़- 13 से 26 सितंबर, लिखित परीक्षा- 14 नवंबर
  • महिला कांस्टेबल जीडी- लिखित परीक्षा 04 सितंबर 2021, फिजिकल टेस्ट- 8 और नौ अक्टूबर
  • पुरुष सब इंस्पेक्टर – लिखित परीक्षा – पांच सितंबर 2021, फिजिकल – 07 अक्टूबर
  • महिला सब इंस्पेक्टर- लिखित- 05 सितंबर, फिजिकल- 07 अक्टूबर
  • पीजीटी संस्कृत- लिखित परीक्षा- 14 नवंबर
  • ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी- लिखित परीक्षा, 11-12 दिसंबर

Leave a Reply