HSSC ने चयनित 50 सब इंस्पेक्टरों की ज्वाइनिंग रोकी, जानिए वजह

पंचकुला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) में चयनित 50 उम्मीदवारों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। इनमें से 48 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के बाद एचएसएससी ने इस भर्ती से जुड़े मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखा है. आरोप है कि इस भर्ती में कई उम्मीदवारों ने सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा दी गई अंकों में छूट का गलत फायदा उठाया है.

एचएसएससी ने इन 50 चयनित उम्मीदवारों को पूछताछ का विषय लिखकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से रोक दिया है। बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 465 पदों पर भर्ती की है. इनमें से 400 पद पुरुषों के लिए और 65 पद महिलाओं के लिए हैं। इस भर्ती के दौरान 360 अभ्यर्थियों ने सामाजिक-आर्थिक आधार पर 5 अंक प्राप्त करने के लिए हलफनामा दिया। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है.

जिन उम्मीदवारों के पिता की मृत्यु 15 साल पहले हो गई थी, उन्हें भी पांच अंक मिलने थे। इस शर्त का फायदा उठाकर 50 अभ्यर्थियों ने शपथ पत्र देकर मेरिट में चयन किया। भर्ती के दौरान आयोग को शिकायत मिली थी कि कुछ उम्मीदवारों ने गलत हलफनामा बयान दिया है. आयोग को कुल 50 उम्मीदवार ऐसे मिले, जिनका हलफनामा झूठा या संदेह के घेरे में है.

एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने 22 सितंबर को संबंधित उम्मीदवारों को भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया और 15 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. 13 अभ्यर्थियों को लेकर संबंधित तहसीलदारों ने रिपोर्ट दी है कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं है, यह दावा झूठा है. इनमें से 10 उम्मीदवारों की रिपोर्ट पर संदेह है, क्योंकि तहसीलदारों ने लिखा है कि उनके परिवार के पहचान पत्र में सरकारी नौकरी का कोई जिक्र नहीं है.

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि इन 50 उम्मीदवारों को छोड़कर आयोग जल्द ही उम्मीदवारों की सूची हरियाणा डीजीपी को भेजेगा ताकि उन्हें शामिल किया जा सके. जिन उम्मीदवारों को संदेह होगा, उनके स्थान पर कम योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply