HSSC ने CET परिणाम विवरण को सही करने के लिए जारी किया लिंक, उम्मीदवारों के लिए आखरी मौका

हरियाणा।HSSC CET करेक्शन रिजल्ट को लेकर जो कैंडिडेट इंतजार कर रहे थे. इसका लिंक जारी कर दिया गया है. टीईटी का रिजल्ट 10 जनवरी को जारी किया गया था जिस भी कैंडिडेट को आर्थिक दंड नहीं दिया गया था या उनकी डिटेल्स में कोई भी कमी है तो वह इस लिंक के जरिए ठीक कर सकते हैं.

Link:

HSSC ने इस लिंक में अपने डाक्यूमेंट्स ने कोई भी करेक्शन करने की अवधि केवल 16 फरवरी को रात 11: 59 तक की दी है. आप इसी समय तक ही आर्थिक मानदंड के अंक और अपने डाक्यूमेंट्स मैं यदि कोई गलती है तो उसे ठीक कर सकते हैं. यह लिंकhttp://Https://onetimeregn.haryana.gov.in है.

See also  फरवरी के बाद नही चलेगें 15 साल पुराने वाहन, देखिए क्या है विकल्प

गलती को कर सकते है ठीक:

सरकार ने उम्मीदवारों को यह चांस इसलिए दिया है यदि उन्होंने अपने डाक्यूमेंट्स में गलती से कोई डिटेल्स गलत भर दी है तो वह इस लिंक के जरिए उसे ठीक कर सकते हैं. यदि वेरिफिकेशन के बाद कोई भी डिटेल्स गलत निकली तो उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा. सरकार ने उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द करने से बचाने के लिए यह एक सुनहरा मौका दिया है.

एक ही मोका मिला:

यदि किसी उम्मीदवार ने सामाजिक आर्थिक मदद पाने के लिए यह गलत डिटेल्स भरी हैं तो उन्हें सरकार के द्वारा एक ही सुनहरा मौका दिया जा रहा है. उम्मीदवारों को बताया जा रहा है कि यह एक मौके का फायदा उठा ले. ताकि आप जॉब से वंचित ना रह जाए.

See also  प्रॉपर्टी टैक्स 31 जुलाई तक जमा करवाने पर, मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

एचएसएससी द्वारा यह भी आदेश आए हैं कि जिन उम्मीदवारों को सामाजिक आर्थिक मांडर नहीं मिला है वह एचएसएससी द्वारा दी गई शर्तों को मान कर अपने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक पा सकते हैं.