HSSC: 50000 पदों पर भर्ती जल्द, JBT, TGT सहित इन पदों पर होगी भर्ती, देखिए लिस्ट

50000 पदों पर भर्ती | यदि आपका सपना भी एक प्राइमरी स्कूल अध्यापक बनने का है, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है. दरअसल हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कुल 2356 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. इनमें से 896 पद जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा में लगभग 10 सालों बाद जेबीटी भर्ती हो रही है. हरियाणा में वर्ष 2012 में कांग्रेस सरकार के दौरान जेबीटी भर्ती का विज्ञापन निकाला था, लेकिन यह मामला कोर्ट में जाने के बाद ज्वाइनिंग 2017 तक हुई थी.

राज्य सरकार की तरफ से कुल 50,000 पदों पर भर्ती की योजना है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (hssc) के मुताबिक कुछ भर्तियों पर सरकार से चर्चा चल रही है. नीतिगत फैसला हो जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

खबर यह भी आ रही है कि राज्य में 1035 अंग्रेजी टीजीटी की भर्ती प्रक्रिया लटकी है. शिक्षा विभाग की ओर से इसे रद्द किए जाने के बाद आवेदन हाईकोर्ट चले गए थे. चयन आयोग अंग्रेजी को छोड़कर 10 से ज्यादा विषयों के टीजीटी की भर्ती की तैयारी भी कर रहा है. प्लानिंग में अंग्रेजी के कुल 552 पद शामिल हैं. जल्द ही फैसला हो जाएगा शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती निकलेगी. इसलिए आप तैयार रहें.