HSSC New Exam Pattern 2022: हरियाणा सरकार की सभी भर्तिया होगी अब इस प्रतिरूप पर

HSSC New Exam Pattern 2022 | हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सभी भर्तियां अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के बाद ही की जाएंगी। विभाग अब उन सभी पदों को वापस ले लेगा जो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में विज्ञापित हैं और उनकी लिखित परीक्षा नहीं हुई है। नई पोस्ट भेजी जाएंगी। आपको बता दें कि ये सभी पद सीईटी के बाद भरे जाएंगे और इन पदों पर सामाजिक-आर्थिक मानदंड भी नए होंगे. हालांकि इस फैसले को राज्य सरकार की ओर से अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसी के चलते एचएसएससी ने पटवारी, ग्राम सचिव और नहर पटवारी की संयुक्त परीक्षा स्थगित कर दी है. बताया जा रहा है कि सीईटी के बाद करीब 25000 नई भर्तियां की जाएंगी। अनुमान है कि आने वाले फरवरी में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट हो सकता है, आयोग का राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के साथ समझौता है, जबकि एजेंसी सीईटी परीक्षा आयोजित करेगी।

HSSC New Exam Pattern 2022

जिन पदों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा देकर परिणाम घोषित कर दिया है और जिनके दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है या की जानी है, उन पदों की भर्ती प्रक्रिया पुराने मानदंडों के साथ जारी रहेगी. शासन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि भविष्य की सभी भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक मानदंड नए सिरे से लागू होंगे, यानी अधिकतम 5 फीसदी अंक ही मिलेंगे, पहले 10 अंक सीधे मिलते थे. सब-इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पदों की भर्ती में सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 10 अंक होने के कारण ऐसे उम्मीदवार चयनित होने से वंचित रह गए जिन्हें सामाजिक-आर्थिक मानदंड के कम अंक प्राप्त हुए। उम्मीदवारों द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अनुरोध किया गया था कि इन अंकों को कम किया जाए।

30 दिसंबर को बदल गए अंक

राज्य सरकार ने 30 दिसंबर को सामाजिक-आर्थिक मानदंड को 10 अंकों से घटाकर 5 प्रतिशत करने के निर्णय को लागू किया है। अब यह निर्णय लिया गया है कि जो भी पद विज्ञापित हैं या अनुरोध आयोग को भेजे गए हैं लेकिन विज्ञापन नहीं किए गए हैं, उन सभी पदों पर भर्ती सीईटी के बाद ही की जाए। और नए मापदंड के अनुसार अंक दिए जाएंगे।

Leave a Reply