HSSC ने जारी किया नया नोटिस, जानिए क्या है खास

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 10 सितम्बर 2021 को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET) एग्जाम के लिए नोटिस जारी किया था. यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट http://csharyana.gov.in/en-us पर मौजूद है. CET के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://onetimeregn.haryana.gov.in पोर्टल उपलब्ध है.

आयु सीमा में मिली राहत

लेकिन कुछ आवेदकों को आयु सीमा की वजह से समस्या आ रही थी. उन सबके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक नया नोटिस जारी किया है. आवेदकों की सुविधा देखते हुए जानकारी दी जाती है जो ओवरऐज होने के कारण CET के लिए खुद को रजिस्टर नहीं कर पा रहे है तथा जिन्होंने पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न भर्तियों जिन्हें वापस ले लिया गया ( 5321 पद और 4/2019 में 978 ग्रुप डी के पद ) के लिए आवेदन किए थे.

See also  Haryana CET ग्रुप C पास उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन इस दिन से, Group D के लिए इस तारीख को खुलेगा पोर्टल

सरकार की तरफ से 25 मई को यह नोटिस जारी किया गया. इसके अनुसार वह उम्मीदवार जो आयु ज्यादा होने के कारण पंजीकरण नहीं करवा पा रहे, उन उम्मीदवारों को उन भर्तियों में जो भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कैंसिल कर दी गई है आयु में छूट दी जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने HSSC की इन भर्तीयों के लिए आवेदन किया था जो बाद में कैंसिल कर दी गई. वो उम्मीदवार CET के लिए पंजीकरण कर सकते है.

See also  नानी ने कर लिया अपने नाती का अपहरण, बोलीं- शिकायत दर्ज कराई तो नाती को जान से मार दूंगी

सरकार की तरफ से जो भर्तियां वापस ले ली गई थी तथा जिनकी निर्धारित आयु सीमा भी जा चुकी है, उन्हें आयु में छूट दी जा रही है ताकि वह इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें. 1 मई 2022 से 10 मई 2022 के बीच CET के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 मई 2022 निर्धारित की गई है.

HSSC आयोग ने एग्जाम के आवेदन के लिए अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है.इच्छुक उम्मीदवार अब 20 मई 2022 तक CET के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है.