HSSC Exam Center 2023 | Group D का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) मार्च में आयोजित होना है. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र देहात में नहीं बनेंगे. पिछले परीक्षा में करीब 50 ऐसे सेंटर बने थे जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई थी, उन्हें इन परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इन परीक्षा केंद्रों को शहरी इलाकों में बने परीक्षा केंद्रों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि दूर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो.
इसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को लिखित में भेजा है. NTA ने इसको लेकर हामी भी भर दी है. यानी, इसके बाद अब जितनी भी परीक्षा केंद्र होंगे वह शहरी इलाकों में ही बनेंगे.
जल्द खुलेगा Group D के लिए पोर्टल:
ग्रुप डी की परीक्षा के लिए पहले से ही 10.50 लाख युवा अप्लाई कर चुके हैं. एक बार फिर से ग्रुप डी के पंजीकरण के लिए एक अलमारी से पोर्टल खोला जाएगा. इसमें अन्य युवा जो पंजीकरण कराना चाहते हैं वह भी करा सकते हैं. इस परीक्षा से ग्रुप डी के 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
परीक्षा केंद्रों की सूची जल्द होगी जारी:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार ग्रुप सी के लिए सीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए थे. उन्हीं परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी लेकिन जो परीक्षा केंद्रों देहात में थे, उन्हें शिफ्ट करके शहर में शिफ्ट किया जाएगा. यानी सभी परीक्षा केंद्र शहरी इलाकों में बनाए जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि ग्रुप डी के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा को एक ही सत्र में आयोजित किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की संयुक्त परीक्षा में अंतिम फैसला लिया जाएगा.