HSSC CET Exam Date| हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा यानी, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. यह तय हो गया है कि सीईटी की इस परीक्षा का आयोजन आने वाले सितंबर माह में प्रस्तावित है. आपको बता दें कि CET की इस परीक्षा के लिए 12,77,238 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2022 को बंद कर दिए गए थे. हालांकि, 15 जुलाई तक फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है इस बीच जो युवा अपनी फीस जमा करवा देंगे केवल उन्हीं का डाटा नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) को भेजा जाएगा.
HSSC CET exam date released
सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है परीक्षा
सीईटी की परीक्षा को लेकर यह तय हो गया है कि इस परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में प्रस्तावित है. इसको लेकर आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खत्री ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 रखी गई थी. इस बीच लगभग 12,77,238 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उनके मुताबिक इसमें से पुरुषों की संख्या 7,79,175 है और 4,98,063 महिलाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है. उन्होंने यह भी बताया कि सीईटी के एग्जाम के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 रखी गई है इसलिए 15 जुलाई के बाद ही कुल असली पंजीकरण की जानकारी सामने आएगी.
तय हुआ एग्जाम का संभावित समय
टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीईटी का यह एग्जाम अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक कमीशन ने चंडीगढ़ प्रशासन को इस टेस्ट के लिए संभावित समय अगस्त के आखिरी सप्ताह से लेकर सितंबर के पहले सप्ताह तक बताया है. ऐसे में आपको बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से इसको लेकर तैयारियां भी जोरों-शोरों से बढ़ा दी गई है.