HSSC Big Update: ग्रुप-c प्रेफरेंस लिंक पर रोक, उम्मीदवारों को करना होगा अब यह काम

HSSC Big Update | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ बड़ी खबर सामने आई है. कुछ दिन पहले HSSC ने जानकारी दी थी कि ग्रुप-C के पदों को भरने के लिए प्रेफरेंस लिंक शुरू किया गया था. लेकिन फिलहाल इस प्रेफरेंस लिंक को रोक दिया गया है. इस लिंक पर उम्मीदवार बिना ओटीपी के फोटो और कैटेगरी की प्राथमिकता को भर सकता है.

 

यह रही वजह

प्रेफरेंस लिंक के पोर्टल से कोई उम्मीदवार किसी अन्य उम्मीदवार का प्रेफरेंस भी भर सकता है, जब इस बात का HSSC को पता चला तो उन्होने तुरंत ही प्रेफरेंस लिंक के पोर्टल को रोक कर अपडेट किया गया है. अब ओटीपी का प्रावधान किया गया है, यानी ओटीपी से ही प्रेफरेंस लिंक को खोला जा सकता है.

जरूरी सूचना

पहले जब प्रेफरेंस लिंक खोला गया था तो लगभग 3900 उम्मीदवारों ने अपना प्रेफरेंस भर दिया था. अगर किसी उम्मीदवार को लगता है की उसका प्रेफरेंस किसी अन्य ने भर दिया है, तो उन सभी उम्मीदवारों कोFIR दर्ज करानी होगी. ये 3900 उम्मीदवारों जिनका प्रेफरेंस लिंक पहली बार में भर चुका है, उनके लिए HSSC अगले एक दो दिनों में कोई निर्णय जरूर ले लेगा.