Positive News : दो दोस्तों ने कैसे किया एक कमरे से ऑनलाइन क्लासेज का स्टार्टअप, आज है करोड़ों में इनकम

अगर हम सच्चे दिल से ठान लें, की हमें कुछ बड़ा करना है तो एक ना एक दिन हमारा सपना साकार होता ही है। ऐसा ही कुछ किया है मधयप्रदेश के सनत श्रीवास्तव और आसावरी सावरीकर ने। 3 साल पहले इन दोनों ने ऑनलाइन टीचिग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। वे ऑनलाइन क्लासेज के जरिए लाखों बच्चो को कॉम्पटीटिव एग्जाम्स की तैयारी करवा रहे हैं। आज उनके साथ 10 लोगों की टीम जुड़ी हुई है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं।

महज 25 हजार रूपए से की थी शुरुआत

बता दें कि इस स्टार्टअप की शुरुआत महज 25 हजार से हुई थी। और आज इसकी सालाना आमदनी लगभग 2.1 करोड़ है।

कॉलेज की दोस्ती से लेकर बिजनेस पार्टनर तक

सनत और आसावरी सन 2014 में भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज में मिले थे। कॉलेज के पहले दिन ही दोनों की मुलाकात हुई। धीरे धीरे दोनों की दोस्ती हुई। कॉलेज में उन्हें यूजीसी नेट के बारे में बताया गया। उन्हें पता चला कि कैसे ये एग्जाम क्लीयर करके वे असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब पा सकते हैं। दोनों ने तभी से तैयारी शुरू कर दी।

एक छोटे से कमरे से की शुरुआत

आसावरी बताती हैं, “जब हमने एग्जाम की तैयारी की शुरुआत की, हमें पता चला कि इकोनॉमिक्स में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो जरूरी है और उनके बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी नहीं होती। हमने विदेशी प्रोफेसर्स की विडियोज देखी। फिर हमें लगा किसी टॉपिक को तभी समझा जा सकता है, जब हम किसी को समझाए।” उसी दिन से शुरुआत हुई उनके यूट्यूब चैनल इकोहलिक्स।

दोस्त के कमरे से की शुरुआत

उन्होंने इसकी शुरुआत दोस्त का कमरा उधार लेकर की थी। आज वो दो प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं। एक यूट्यूब चैनल और एक ऐप। सलाम है उन दोनों की मेहनत और ज्जबे को।

Leave a Reply