amazon में सिर्फ 4 घंटे काम करके हर महीने ₹60000 कमाने का मौका जाने कैसे👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

आप amazon के बारे में तो जानते ही होंगे । अमेजॉन एक दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी है । आप ऐमेज़ॉन के साथ मिलकर एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । ऐमेज़ॉन की इस खास नौकरी में है आप पर कोई बंदिश भी नहीं है ।

आपको बता दें, की अगर आप इस समय कमाई करने का कोई मौका ढूंढ रहे हैं । या फिर किसी प्रकार की नौकरी की तलाश कर रहे हैं । तो हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बताएंगे। जिससे आप आराम से 60 हजार महीना कमा पाएंगे । यह कमाई आप दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी amazon के साथ मिलकर कमा सकते हैं । amazon कि इस खास नौकरी में आप पर कोई बंदिश नहीं है । आप इसमें फुल टाइम और पार्ट टाइम अपने हिसाब से काम कर सकते हैं ।

Amazon.com E-book E-commerce Service PNG, Clipart, Amazon.com, Amazoncom, Book, Book Now Button,

आपको बता दें, कि आप ऐमेज़ॉन में डिलीवरी ब्वॉय बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इसमें आपको ग्राहकों के पैकेज को उन तक पहुंचाना होता है । अमेजॉन के डिलीवरी वॉइस अमेजॉन वेयरहाउस से पैकेज लेकर उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाते हैं । देशभर में इस समय डिलीवरी ब्वॉय की डिमांड बढ़ती जा रही है ।

 10 से 15 किलोमीटर की रेंज में देनी होती है सर्विस

देश में जिस प्रकार ऑनलाइन का कारोबार बढ़ता जा रहा है । उसी प्रकार डिलीवरी ब्वॉय की भी मांग बढ़ती जा रही है । एक डिलीवरी ब्वॉय को एक दिन में 100 से 150 पैकेज डिलीवर करने होते हैं । इसके अलावा उसको 10 से 15 किलोमीटर की एरिया में पैकेट डिलीवर करने होते हैं ।

 

 कितने घंटे करना पड़ता है काम

अगर बात काम के घंटों कि जाए तो यह आप पर निर्भर करता है । कि आप कितने घंटों में पैकेज लीवर करते हैं । वैसे ऐमेज़ॉन अपने ग्राहकों को सुबह 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक डिलीवरी की सर्विस देता है । दिल्ली के डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि वह 1 दिन में लगभग 4 घंटे में 100 से 150 से पहले से डिलीवर कर देते हैं ।

कैसे कर सकते हैं आप अप्लाई

अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप सीधे इस लिंक https://logistics.amzon.in/applynow पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं

आपको बता दें कि डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास डिग्री होनी चाहिए । अगर स्कूल या कॉलेज पास है तो पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है । डिलीवरी करने के लिए आपके पास बाइक स्कूटर होना चाहिए । बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस, आरसी होने चाहिए । साथ ही आवेदन करने वाले के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Leave a Reply