Home Tips: क्या आप भी बरसाती कीड़ों से है परेशा? पोछे में मिले यह घरेलू चीज़े कीड़े मकोड़ों का जड़ से सफाया

 

Home Tips: आप सभी को पता होगा की बरसात का मौसम चल रहा है. बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े घरों में ज्यादा देखने को मिलते हैं. आजकल बाढ़ के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया था उसके कारण भी कीड़े मकोड़े ज्यादा हो गए हैं. इस समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं, इस समस्या का निवारण करना आपको बताने वाले हैं.

बीमारियों का खतरा भगाने की Tips:

यदि बरसात के कारण करने आपके घर में आ जाने से इन्फेक्शन बढ़ता है तथा अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि कीड़े मकोड़े आने के कारण बरसात में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना पड़ता है. उसके लिए आपको अच्छे से अपने फर्श को साफ रखना होगा. फर्श को साफ रखने के लिए आप पोछा लगाते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में सादे पानी का पोछा लगाना बहुत नही होता.

पोछे में मिलाए ये चीजें:

बारिश के मौसम में पानी में इन Tips को follow करने से आपका घर ज्यादा साफ एवं सुरक्षित रहेगा. जिससे कीड़े मकोड़ों से काफी हद तक राहत मिलेगी. आप एक बार टिपण्णी में एक चम्मच विनेगर (Vineger) मिला सकते हैं. यदि आप विनेगर को पानी में डालकर पोछा लगाते हैं तो विनेगर की खुशबू पूरे घर में फैल जाएगी. इससे कीड़े मकोड़े दूर रहते हैं तथा मक्खियों भी काफी हद तक कम रहती हैं.

फिनाइल क्या करें इस्तेमाल:

पानी में फिनाइल मिलकर आप सभी पोछा लगाते होंगे. पानी में फिनायल मिलने से घर बहुत अच्छे से साफ हो जाता है इसके साथ साथ कीड़ा मकोड़े भी घर से दूर रहते हैं.

यह तीन चीज हैं घर को साफ करने की Tips:

आप बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए इन तीन चीजों को पानी में मिलेंगे तो कीड़े कभी भी आपके घर में देखने को नहीं मिलेंगे. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा, सिरका एवं नमक की जरूरत पड़ेगी. आपको दो-तीन चम्मच सिरका ,एक चम्मच नमक एवं दो तीन चम्मच बेकिंग सोडा एक बाल्टी पानी में मिलने हैं. इन सब चीजों को मिलने के बाद अपने घर में अच्छे से पोछा लगाए. बरसाती कीड़े मकोड़े से बिल्कुल छुटकारा मिल जाएगा.