स्कूलों में दिसंबर महीने में इतनी ओर छुट्टियां बाकी, इस दिन से शुरू होंगी शीतकालीन छुट्टियां

शीतकालीन छुट्टियां | छुट्टियां सबको पसंद होती है। बहुत- से लोग तो महीने में कितनी छुट्टियां रहेंगी, पहले ही देख लेते है। आधा दिसंबर महीना बीत चुका है। अब पूरा महीना खत्म होने में 16 दिन और बचे हैं। सरकारी स्कूलों में अवकाश के दिनों में कुल 3 दिन बीत चुके हैं। दिसंबर की पूरी छुट्टियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। अभी तीन और छुट्टियां बाकी हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो तीन छुट्टियां।

 

ये तीन छुट्टियां मिलेंगी

18 दिसंबर को रविवार है। रविवार को वैसे भी स्कूलों में छुट्टी रहती है। 25 सितंबर को रविवार भी है लेकिन उसी दिन क्रिसमस भी है। फिर भी क्रिसमस में जो अवकाश अलग से मिलता है उसे रविवार को ही शामिल कर लिया गया है। 29 दिसंबर गुरुवार है। इस दिन गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है। इस जयंती के अवसर पर बच्चों को अवकाश मिलेगा। इससे पहले 4, 10 और 11 दिसंबर को बच्चों की छुट्टी थी।

Read Also:  28 लाख से अधिक BPL परिवारों को मिलेंगे पीले राशन कार्ड, ऐसे उठाए फायदा

Holiday List 

  • 4 दिसंबर : रविवार
  • 10 दिसंबर : दूसरा शनिवार
  • 11 दिसंबर : रविवार
  • 18 दिसंबर : रविवार
  • 25 दिसंबर : रविवार, क्रिसमस
  • 29 दिसंबर : वीरवार, गुरु गोविंद सिंह जयंती

जानें शीतकालीन छुट्टियां कब से कब तक

आपको बता दें कि दिसंबर माह में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है, क्योंकि प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए यह फैसला लिया है। दिसंबर माह में सभी विद्यालयों में समय में परिवर्तन कर प्रात: 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक किया गया है। शीतकालीन अवकाश की बात करें तो एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।