HKRN: हरियाणा में एक बार फिर युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका निकल कर सामने आ रहा है, हरियाणा सरकार समय-समय पर युवाओं को बेरोजगार देखते हुए समय-समय पर भर्ती करती रहती है,और अब की बार भी एक भर्ती निकाली है जोकि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होंगी.
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 3 जिलों के लिए भर्ती का नोटिस जारी किया है जिसमें हिसार फतेहाबाद सिरसा के अभ्यार्थियों को मौका दिया जाएगा 290 ALM सहायक लाइनमैन विदित के लिए संक्षिप्त की सूचना जारी की गई है हालांकि एचकेआरएच ऑनलाइन फॉर्म 2023 के माध्यम से आपको आवेदन करना होगा.
Table of Contents
पदों से संबंधित जानकारी
हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से 290 पदों पर यह भर्ती होगी.
आवेदन शुल्क
ओबीसी ईडब्ल्यूएस ₹236 और sc-st पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को भी दो ₹236 देने होंगे.
ALM सहायक लाइनमैन इलेक्ट्रीशियन वायरमैन ट्रेड के साथ हिसार आईटीआई से या फिर किसी अन्य आईटीआई से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
फतेहाबाद 90 सिरसा 150
आवेदन कैसे करें
नीचे दिए गए एचकेआर एएनएम भर्ती अधिसूचना पीडीएफ से पात्रता के अच्छे से जानकारी ले और दिए गए अप्लाई ऑनलाइन है क्या रेंज रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके या वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन पत्र भरे, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन पत्र प्रिंट आउट ले ले भविष्य के लिए.
फार्म शुरू होने की तिथि
19 जुलाई और लास्ट डेट 19 अगस्त रखी गई है.
अगर हम इसमें आए सीमा की बात करें तो 18 से 42 वर्ष के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा कौशल रोजगार चयन प्रक्रिया
हरियाणा कौशल रोजगार के नीति के अनुसार निम्नलिखित चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें सबसे पहले शॉर्टलिस्टिंग और मेरिट सूची से होगा और फिर बाद में दस्तावेज सत्यापन करने के बाद उम्मीदवार का चयन होगा.
अवेदन लिंक
https://enterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in/CanReg/CanLogin