Toll Rate: 1 अप्रैल से महंगा हो रहा है हाईवे का सफर, जानिए टोल टैक्स के नए रेट

Toll Rate | 1 अप्रैल से हाईवे यात्रा महंगी होने जा रही है। टोल टैक्स की नई दरें 31 मार्च दोपहर 12:00 बजे से लागू होंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अनंतराम से जारी होने वाली नई दरों की सूची उन्नाव में औरैया और नवाबगंज में, कानपुर में बारा टोल प्लाजा आ गया है। वहीं कानपुर प्रयागराज हाईवे पर बटोरी और कटोघन टोल प्लाजा पर भी टोल टैक्स की समान दरें बनी रहेंगी. सिक्स लेन के चल रहे निर्माण के चलते टोल में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई है।

अनंतराम टोल प्लाजा और नवाबगंज टोल प्लाजा पर एकतरफा यात्रा के लिए, विभिन्न श्रेणियों के वाहनों को 10 रुपए से 60 रुपए तक की बढ़ी हुई दरों का भुगतान करना होगा। कानपुर देहात के बारा टोल पर दरें 15 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये कर दी गई हैं. (एनएचएआई) कानपुर इकाई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया है कि जालौन के बारा टोल और आटा टोल के बीच 62 किमी की दूरी है.

मासिक पास फीस भी बढ़ेगी

टोल प्लाजा से 20 किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र में चार पहिया निजी वाहनों का मासिक पास अब ₹285 के मुकाबले ₹315 होगा। यह दर केवल फास्टैग शुल्क देने वाले वाहनों पर लागू होगी।

एनएचएआई लखनऊ इकाई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी का कहना है कि टोल की सभी सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. भारत सरकार के आदेश पर नियमानुसार जो दरें बढ़ाई गई हैं, उन्हें बढ़ाया गया है.