Hero कंपनी स्कूटर के दाम | अन्य कंपनियों की तरह हीरो ने भी अपने स्कूटर के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. आपको बता दें कि कंपनी ने अपने दो स्कूटर Pleasure और Maestro की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है. यानी अब इन स्कूटरों के अलग-अलग वेरिएंट के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके बाद इनकी नई कीमतें रखी गई है. यहां जानिए हीरो कंपनी के स्कूटर की नई कीमत के बारे में.
कंपनी ने बढ़ाई इन स्कूटरों की इतनी कीमत:
कंपनी ने जिन स्कूटरों की कीमत को बढ़ाने का फैसला लिया है, उनमें Pleasure के 2 स्कूटर और Maestro के 5 स्कूटर शामिल हैं. आपको बता दें कि पहले हीरो के Pleasure स्कूटर काफी सस्ते माने जाते थे लेकिन अब इन स्कूटर की कीमत पर ₹2000 तक की बढ़ोतरी की गई है.
इन स्कूटर की बड़ी इतनी कीमत:
यहां आपको दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमतों के आधार पर हीरो के स्कूटरों की नई कीमत के बारे में बताया जा रहा है.
Hero Pleasure Scooter Price:
- Hero Pleasure Plus LX ₹70,982
- Hero Pleasure Plus Xtec Jubilant ₹79,522
Hero Maestro Scooter Price:
- Maestro Edge 110 drum ₹69,816
- Maestro Edge 110 disc ₹74,910
- Maestro Edge 125 drum ₹83,440
- Maestro Edge 125 disc ₹88,240
- Maestro Edge Prismatic ₹88,660