Haryana CET updates: हरियाणा CET वन टाइम रजिस्ट्रेशन की बढ़ी लास्ट डेट, अब कर पाएंगे 10 जुलाई तक आवेदन

APPLY FOR CET : खबर मिली है हरियाणा CET वन टाइम रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को 10 जुलाई 2022 तक बढ़ा दिया गया है. पहले इसके अंतिम तिथि 8 जुलाई तक थी. ये रजिस्ट्रेशन ग्रुप सी और ग्रुप डी के 35 हजार पदों पर भर्तियों के लिए हैं.

क्यों बढ़ी लास्ट डेट?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कहा गया था कि वह अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवा ले, परंतु पिछले 5 दिनों से पोर्टल पर कुछ खराबी चल रही थी.

दैनिक अखबार सवेरा ने बताया है कि लाखों युवाओं ने उनसे बात की और कहा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल काम नहीं कर रहा है. उन्हें रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. सबंधित विभागों ने अनुभव प्रमाण पत्र आखिर के दिनों में जारी किए हैं. वह प्रमाण पत्र अपडेट करना चाह रहे थे पर वो जारी ही नहीं हो रहे थे. इस प्रमाण पत्र में रजिस्ट्रेशन की डेट को 2 दिन बढ़ा दिया है. अब आप वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 10 जुलाई तक कर सकेंगे.

भोपाल सिंह खत्री ने क्या कहा?

भोपाल सिंह खत्री हरियाणा चयन आयोग के अध्यक्ष है, उन्होंने उम्मीदवारों को बताया कि जिन्होंने पहले ही आवेदन कर लिया है. उन्हें फिर से अपनी फोटो को अपडेट करने की जरूरत नहीं है. साथ ही जिन्होंने परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी ना होने का फॉर्म पहले ही अपलोड कर दिया था, उन्हें तहसीलदार से सत्यापित करवाकर दोबारा से अपलोड करने की कोई जरूरत नहीं है. अध्यक्ष ने ये भी बताया है की 10 जुलाई 2022 अब रजिस्ट्रेशन करवाने की लास्ट डेट हो गई है. साथ ही फीस कन्फर्मेशन को लास्ट डेट 15 जुलाई 2022 होगी.