इन राज्यों में छाएगा 2 दिनों तक जबरदस्त कोहरा, यहां हो सकती है बारिश, जानिए अपने शहर का मौसम

अपने शहर का मौसम | पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी होने से शीत लहर ने लोगों का जीना मुश्किल बना दिया है. इन ठंडी हवाओं से लोगों की कपकपी छूडना शुरू हो गई है. बता देगी आने वाले 2 दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत कोहरे की चादर में लिपट ने वाला है. जिसकी वजह से रेल तथा सड़कों के ट्रैफिक पर असर देखने को मिलेगा. साथी एक्सीडेंट भी देखने को मिल सकते हैं. उत्तर प्रदेश में ज्यादा कोहरे के कारण रात को चलने वाली बसों को भी रोक दिया गया है. साथ ही रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड भी कम कर दी है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घने कोहरे की वजह से चंडीगढ़, वाराणसी तथा लखनऊ में 3 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज और कल बहुत ज्यादा कोहरा पड़ने वाला है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी (दिखना) बहुत ही कम हो जाएगा. थोड़ी-थोड़ी दूर पर भी कुछ नहीं दिखाई देगा. इस बीच रात को कम से कम तापमान 9 तथा अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही 22 23 दिसंबर को पूर्वी तथा पश्चिमी यूपी में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश भी हो सकती है.

अपने शहर का मौसम

स्काईमेट मौसम एजेंसी के अनुसार अगले 24 घंटों में दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना बहुत ही ज्यादा है. अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. साथ ही तमिलनाडु के तटीय भाग पर भी हल्की बारिश हो सकती है. केरल, लक्षद्वीप असम तथा अरुणाचल प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बारिश देखी जा सकती है.