HDFC Bank FD Rates: ग्राहकों को बनी चांदी, आज से ग्राहकों के लिए किया गया ये बड़ा बदलाव

HDFC Bank FD Rates: HDFC Bank ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है। बैंक ने करीब एक महीने बाद फिर से सावधि जमा की ब्याज दर में वृद्धि की है। जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा ?

HDFC

एचडीएफसी बैंक नवीनतम एफडी ब्याज दरें: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए, निजी क्षेत्र के प्रमुख एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है। बैंक ने फिर से Fixed Deposit (FD Rates) की दर में बदलाव किया है। नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई हैं। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी।

ये है नई ब्याज दर

बैंक की ओर से सामान्य नागरिकों को 7 से 29 दिनों की एफडी पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा बैंक 30 दिन से लेकर 90 दिन तक की FD पर 3% ब्याज दे रहा है. नए बदलाव के बाद HDFC बैंक 91 दिन से लेकर 6 महीने तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 का ब्याज दे रहा है.

अधिकतम ब्याज दर 5.60 प्रतिशत

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एक दिन से लेकर दो साल तक एक साल में मैच्योर होने वाली FD पर 5.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. दो साल 1 दिन तीन साल की FD पर ब्याज दर 5.20 फीसदी है. वहीं तीन साल 1 दिन से लेकर पांच साल तक की FD पर 5.45 फीसदी और पांच साल 1 दिन से 10 साल की FD पर 5.60 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

एफडी ब्याज दरें 20 अप्रैल 2022 से प्रभावी ( HDFC बैंक नवीनतम एफडी ब्याज दरें 20 अप्रैल 2022 से प्रभावी)

7 से 14 दिन: 2.50%
15 से 29 दिन : 2.50%
30 से 45 दिन: 3%
61 से 90 दिन: 3%
91 दिन से 6 महीने: 3.5%
6 महीने 1 दिन से 9 महीने: 4.4%
9 महीने 1 दिन से 1 साल : 4.40%
1 साल 1 दिन से 2 साल : 5.10%
2 साल 1 दिन से 3 साल : 5.20%
3 साल से 1 दिन 5 साल : 5.45%
5 साल 1 दिन से 10 साल : 5.60%