HBSE: स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाई, ऑनलाइन क्लास शुरू, 12वीं का रिजल्ट कब तक, देखिए पूरी जानकारी

भिवानी | हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टियां 30 तारीख तक बढ़ा दी है. कोविड और ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया है. लेकिन स्टाफ स्कूल आते रहेंगे. 16 जून से बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरु हो जाएगी और 12वीं का रिजल्ट भी एक महीने के अंदर घोषित हो जाएगा.

HBSE Latest News Today News In Hindi

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें स्कूल खुलने और बारहवीं के रिजल्ट के बारे में बताया. शिक्षा मंत्री ने कहा स्कूल अभी 15 दिन और बंद रहेंगे. बच्चों की ऑनलाइन क्लास की समय सारणी जारी कर दी जाएगी. उसी के अनुसार शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे. हालात पूरी तरह सामान्य होने स्कूल खोले जाएंगे. अभी जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना सही नहीं है. स्कूल खोले जाने से बच्चों की जान को एक बड़ा खतरा हो सकता है जिसमें बच्चों की जान भी जा सकती है. करोना का खतरा अभी टला नहीं है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका भी जताई है. इसके लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

HBSE Latest News Today News In Hindi

उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से बैठक होने जा रही है उसमें रिजल्ट को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. रिजल्ट बनाने के पैटर्न में भी विचार विमर्श किए जाएंगे. केंद्र सरकार के बनाए गए पैटर्न पर भी नजर डाली जाएगी.

आपको बता दें कि पहले चरण में प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जाएंगे, केवल नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल ही खोले जाएंगे. उसमें भी एक कक्षा में केवल 5 या 6 बच्चे ही बैठेंगे और 60 गज की दूरी रहेगी जो बच्चों की सेहत के लिए अच्छा होगा. क्लास लगने से पहले उन को अच्छी तरह सैनिटाइजर किया जाएगा और बच्चों के स्कूल में प्रवेश होते ही टेंपरेचर और हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे.

Leave a Reply