HBSE का नया आदेश! बोर्ड एक्जाम से पहले देनी होगी यह परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी

हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने 9वी और 11वीं की फाइनल एग्जाम की परीक्षा की डेटशीट को साझा किया है. हरियाणा बोर्ड ने लिया है एक और नया फैसला 28 जनवरी से होंगे प्री बोर्ड.

 

प्री बोर्ड लेने का नया फ़ैसला:

हरियाणा बोर्ड ने 10th और बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए प्री बोर्ड लेने का फैसला किया है उन्होंने प्री बोर्ड की तिथि भी जारी कर दी है तथा उस तिथि के अनुसार उन्होंने प्री बोर्ड की डेटशीट भी जारी कर दी है.

परीक्षा का समय:

दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि 28 जनवरी से 6 फरवरी रहेगी. बारहवीं की प्री बोर्ड की परीक्षा की तिथि 28 फरवरी से 9 फरवरी रहेगी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 से लेकर 1:00 बजे तक रहेगा.

Datesheet of प्री बोर्ड:

10th class:

  • 28 January -hindi
  • 30 January – English
  • 1 Feburary – S.S.T
  • 4 Febuary – Sanskrit, Punjabi,music.
  • 6 February – Maths

12th class:

  • 28 January -ललित कला और संगीत
  • 30 January – History,physical and accounting.
  • 31 January -Sanskrit or punjabi
  • 1 Feburary -computer science
  • 2 February – Hindi
  • 3 February – Maths
  • 7 February- planetary science
  • 8 Feburary- sociology
  • 9 February- Economics की परीक्षा होगी.