HBSE: 10वीं 12वीं के बच्चों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, करना होगा यह काम

हरियाणा बोर्ड (HBSE) के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों के लिए जरूरी सूचना आई है. दरअसल बात यह है कि हरियाणा बोर्ड के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है.

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा जारी किए गए टेबलेट को स्कूल में ही जमा कराने होगा. सरकार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने भी इस संबंध में छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. बता दें कि यह गाइडलाइन बोर्ड विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूलों के लिए भी मान्य होगी.

हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. इस पत्र के अनुसार 10वीं 12वीं के बच्चों को टेबलेट एक्ट के तहत दिए गए थे. साथ ही इनका वितरण पुस्तकालय व्यवस्था के माध्यम से किया गया था, जिसके तहत टेबलेट स्कूल की संपत्ति है. विद्यार्थी स्कूल छोड़ता या बदलता है तो उसे टेबलेट स्कूल में जमा कराना होगा.

ध्यान दें यह है जरूरी

प्राप्त सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर लेने के लिए छात्रों को अपना टेबलेट उसका चार्जर सिम तथा टेबलेट के साथ मिले हुए सभी सामान को स्कूल में देना होगा. अगर विद्यार्थी टेबलेट स्कूल में जमा नहीं करता है तो उसे रोल नंबर भी नहीं दिया जाएगा. ध्यान दें यह है जरूरी यदि किसी विद्यार्थी के पास टेबलेट का बॉक्स नहीं है तो प्राचार्य को यह सुनिश्चित करना होगा कि टेबलेट के पीछे उसका आईएमइआई नंबर परमानेंट मार्कर से लिखा हो.