HBSE Fail Students Re Exam 2022: हरियाणा सरकार इस कक्षा में फेल हुए छात्रों को देगी दोबारा मौका

HBSE Fail Students Re Exam 2022 | प्राथमिक कक्षा में फेल हुए छात्रों को हरियाणा सरकार एक सुनहरा मौका देने जा रही है। जिसके मुताबिक अब कक्षा 5वीं और 8वीं में फेल होने के बाद बच्चों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए 2 महीने एक्स्ट्रा क्लास में पढ़ने के बाद दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यह जानकारी हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा) ने दी है।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अब हरियाणा में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा पहले की तरह होगी. इसमें न्यूनतम अंक नहीं लाने वाले बच्चे भी फेल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा फेल होता है तो उसे भी दो महीने बाद दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस तरह राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।

HBSE Fail Students Re Exam 2022

नए नियमों के मुताबिक अगर बच्चा एक्स्ट्रा क्लास लेने के बाद भी पास नहीं हो पाता है तो उसे उसी क्लास में रखा जाएगा. इस नियम से यह होगा कि बच्चों का वर्ष खराब होने से बच जाएगा और वे असफल नहीं होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा 18 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार बोर्ड की ओर से हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं (BSEH Board Exams 2022) कराई जाएंगी. . हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया है. इसके अलावा 1 महीने के भीतर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने के भी आदेश दिए गए हैं। दरअसल, हरियाणा में 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2010 से बंद हैं। इससे पहले पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थीं। अब शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है और कहा गया है कि अब कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा होगी.

Leave a Reply