HBSE Exam Update: 44 परीक्षा केंद्रों पर 29 सितंबर से शुरू होंगी सेकेंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं, 30,584 विद्यार्थी होंगे शामिल

HBSE Exam Update | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी/ सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय/आंशिक अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय व री-अपीयर परीक्षाओं की शुरुआत 29 सितंबर से शुरू होगी और यह परीक्षाएं 17 अक्टूबर तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में 30,584 परीक्षार्थ पंजीकृत है. जिसमें से 20,294 छात्र व 10,290 छात्राएं हैं. आपको बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

HBSE Exam Update परीक्षा में शामिल होंगे इतने विद्यार्थी:

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह के मुताबिक इन परीक्षाओं के लिए समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा (शैक्षिक) में 9,420 परीक्षार्थी है, जिनमें से 5,778 छात्र व 3,642 छात्राएं हैं. वहीं सीनियर सेकेंडरी(शैक्षिक) परीक्षा में 6,142 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 4,491 छात्र और 1,651 छात्राएं हैं.

वहीं बात करें सेकंड सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं की तो इसमें 8,522 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से 5,138 छात्र व 3,384 छात्राएं हैं. इसी के साथ सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय की परीक्षा में 6,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 4,887 छात्र व 1,613 छात्राएं शामिल है.

किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर परीक्षार्थी करें इस हेल्पलाइन नंबर से संपर्क:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाइयां या समस्या का निवारण करने के लिए बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन ऑल ईमेल जारी किए गए हैं. आप इन पर संपर्क करके अपनी कठिनाइयों का हल निकाल सकते हैं.

  • हेल्पलाइन नंबर- 01664-254300, 254309
  • सेकेंडरी शाखा की इमेल- [email protected]
  • सीनियर सेकेंडरी शाखा की ईमेल- [email protected]
  • मुक्त विद्यालय की ईमेल- [email protected]