HBSE ने पूरी की परीक्षाओं की तैयारी, नकल रोकने के लिए किए ये खास इंतजाम

HBSE | हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) भिवानी की ओर से 30 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. बता दें कि इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि सीटिंग प्लान के तहत इन परीक्षा केंद्रों पर 2 पर्यवेक्षकों के साथ शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है. वहीं उड़नदस्ते की टीमों का गठन भी बोर्ड ही करेगा।

  WhatsApp Group – JOIN NOW 

30 मार्च से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा

बुधवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने अपने स्टाफ सदस्यों और सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की है. वहीं, बोर्ड ने कुछ समय पहले कॉन्डोमिनियम परीक्षा केंद्रों की सूची भी मांगी थी। कैथल जिले के अंदर एक भी स्कूल कंडोम नहीं मिला। जिन परीक्षा केंद्रों पर पिछले साल परीक्षा हुई थी, उन परीक्षा केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। अब 2 साल बाद छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाएगी।

पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण परीक्षा का परिणाम कक्षा में विषय के प्रदर्शन के आधार पर ही जारी किया गया था। इस बार ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिले के लगभग 40000 छात्र शामिल होंगे। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। वहीं, विभाग की ओर से परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा कॉपी-फ्री और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply