HBSE: बोर्ड परीक्षा के दौरान दर्ज नकल के मामलों को लेकर बड़ी खबर, 9वी व 11वीं के लिए है यह आदेश

HBSE News | यूएमसी संबंधी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. सभी परीक्षार्थी निश्चित तिथि व समय पर सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पहुंचना है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी मार्च 2022 की परीक्षाओं में जिन विद्यार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस दर्ज हुए हैं. ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय, भिवानी पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 24 से 26 मई को सुबह नौ बजे बुलाया गया है. यह जानकारी शिक्षा बोर्ड अधिकारी डॉक्टर जगबीर सिंह जी ने दी है.

डॉक्टर जसबीर सिंह जी ने बताया की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के फोन नंबर पर उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की जानकारी मैसेज के द्वारा सूचना भेज दे जाएगी. इसके अतिरिक्त सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा से सम्बंधित सूचना विद्यालय की ई मेल पर भेज दी जाएगी. अनुसूचित साधन संबंधी विद्यार्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. ऐसे सभी विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तथा स्थान पर सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर आना जरूरी है.

24 तक बढ़ी 9वी व 11वीं की इनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की तिथि

हरियाणा बोर्ड ने सभी स्थाई तथा अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 9वीं व 11वीं की इनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की तिथि 19 मई निर्धारित की गई थी परन्तु ये डेट अब बढ़ा कर 24 मई तक कर दी गई है. इनरोलमेंट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विद्यालय पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है .