HBSE: 9वीं व 11वीं कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को एक और मौका

भिवानी| हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के तहत जो विद्यार्थी 9वीं व 11वीं कक्षा में फेल हो गए थे, उन विद्यार्थियों को पास होने के लिए हरियाणा सरकार एक और मौका दे रही है. आपको बता दें कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले जो विद्यार्थी अंतिम परीक्षा 2021 के दौरान फेल हो गए थे, उनकी रि-अपीयर परीक्षा “अवसर एप” पर ली जाएगी.

इसके बारे में डेटशीट भेज कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि सभी स्कूलों को ऐसे फेल होने वाले विद्यार्थियों का विवरण एमआईएस पोर्टल तथा अवसर एप पर अपडेट करना होगा.

Leave a Reply