HBSE 12th Result 2022: आज होगा हरियाणा बोर्ड का रिज़ल्ट ज़ारी, ऐसे देखें अपना रिज़ल्ट

HBSE 12th Result 2022 | HBSE के जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार आज खत्म होने जा रहा है. HBSE के 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 15 जून, बुधवार को दोपहर बाद तक घोषित कर दिया जाएगा.

Whatsapp Group Join Now: Click Here

यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने कल दी थी. उन्होंने बताया था कि अप्रैल में लगभग 2.5 लाख विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे ताकि वो स्कूल की चौखट लांघकर काॅलेज की दहलीज़ पर क़दम रख सके. बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक,सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 15 जून को दोपहर बाद परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट: (HBSE 12th Result 2022)

जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  एचबीएसई 12 वीं का रिजल्ट (HBSE Class 12 th result 2022) इस प्रकार करें चेक:

अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • स्टेप 1: अपना रिजल्ट देखने के लिए हरियाणा बोर्ड एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board 12th Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें. (इस लिंक को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही देख पाएंगे)
  • स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

2 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा:

BSEH ने 30 मार्च से 29 अप्रैल, 2022 तक राज्य बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा 2022 आयोजित की थी. इस साल कुल 3,68000 बच्चों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए नामांकन किया है, जबकि 2,90,000 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. इस साल हरियाणा बोर्ड ने सिलेबस में 30% की कमी की है.

Read Also: Haryana Education News Today

रिजल्ट घोषित होने के बाद देखने वाली बात यह होगी कि 12 वीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में इस साल कैसा रहता है. इसी के साथ, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि किस जिले का विद्यार्थी अव्वल स्थान प्राप्त करता है.

Whatsapp Group Join Now: Click Here