HBSE 12वीं कक्षा का परिणाम | 12वीं कक्षा में केमिस्ट्री के 3 प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आए थे. जिसके चलते विद्यार्थियों को अब ग्रेस के तौर पर 5 अंक सीधे मिलेंगे. दो प्रश्न बहुविकल्पीय थे तथा एक सब्जेक्टिव प्रश्न के विकल्प गलत थे . अब 65 अंक का केमिस्ट्री का पेपर मानकर परिणाम जारी किया जाएगा.
Whatsapp Group Join Now: Click Here
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जल्द ही 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने वाले हैं. 12वीं बारहवीं कक्षा के केमिस्ट्री के पेपर में 3 प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे, जिसके चलते बच्चों को सीधे 5 अंक मिलेंगे. यह जो 3 प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आए थे ये प्रश्न बोर्ड की ओर से कम किए गए 30 फीसदी सिलेबस में थे. बोर्ड के द्वारा पेपर 65 अंक का मानकर परिणाम जारी हो रहा है, जिसमें 30 नवंबर इंटरनल असेसमेंट के होते हैं.
सम्पूर्ण जानकारी पढे:
कोरोना के कारण परीक्षाएं 2 वर्ष से सुचारु रूप से नहीं हो पाई. परंतु इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं मार्च तथा अप्रैल में करवाई थी. कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और सब्जेक्टिव के रूप में हुई. 12वीं की परीक्षा में आए प्रश्नों के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं और परीक्षार्थियों ने प्रश्नों और वैकल्पिक उत्तरों पर आपत्ति जताई.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने शिक्षकों के पैनल से जांच करवाई तथा जांच में पाया गया कि केमिस्ट्री के 3 प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस थे. दो बहुविकल्पीय प्रश्न एक-एक नंबर के और एक सब्जेक्टिव प्रश्न तीन नंबर का था. जिनके बदले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने रसायन विषय के सभी परीक्षार्थियों को इन तीन प्रश्नों के बदले पांच अंक देने का निर्णय लिया है.
70 फीसदी सिलेबस में से ली गई थी परीक्षाएं:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अबकी बार 70 फ़ीसदी सिलेबस से ही परीक्षा ली है तथा 30 फ़ीसदी सिलेबस कम किया गया है और इसमें इसमें 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन प्रैक्टिकल आदि के थे जबकि ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्न पत्र 35-35 अंक के रहे हैं.
आज जारी होगा 12वीं का परिणाम:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है तथा 12वीं कक्षा का परिणाम 15 जून यानी आज जारी होने वाला है. इसके 2 दिन बाद दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (17 जून) को जारी कर दिया जाएगा.