HBSE : 10वीं का रिजल्ट आज किया जाएगा जारी, नहीं होगा कोई टॉपर, सभी होंगे पास

भिवानी बोर्ड : आज शुक्रवार करीबन दोपहर 2:30 बजे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. आश्चर्य की बात यह है कि इस बार कोई भी विद्यार्थी टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा तथा किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा. बच्चों का रिजल्ट स्कूलों के द्वारा इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया. ओपन तथा प्राइवेट स्कूल के बच्चों का रिजल्ट फिलहाल रोका गया है. आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट के लिए पूरी तैयारियां कर रखी है.

HBSE 10th Result 2021 Latest News Hindi

हरियाणा बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जिसको लेकर दिनभर बैठक चल रही थी. देर शाम बोर्ड ने अपना अंतिम फैसला लिया है तथा तथा बताया गया है कि दसवीं कक्षा में कुल 3,18,337 बच्चे हैं. इन्हीं में से ही 11,628 बच्चे कंपार्टमेंट वाले हैं. इन सभी बच्चों को बोर्ड द्वारा प्रमोट किया जाएगा.

देखिए नंबर देने की प्रक्रिया:

आपको बता दें कि इस बार विद्यार्थियों को उनके स्कूल द्वारा दिए गए इंटरनल एसेसमेंट तथा प्रैक्टिकल के नंबर के आधार पर रिजल्ट बनाया गया है. जिसमें 20 नंबर का इंटरनल एसेसमेंट तथा 20 नंबर की प्रैक्टिकल थी. अगर विद्यार्थी को स्कूल के द्वारा इंटरनल एसेसमेंट तथा प्रैक्टिकल में पूरे नंबर मिलते हैं तो विद्यार्थी को थ्योरी में भी पूरे नंबर मिलेंगे. इंटरनल एसेसमेंट तथा प्रैक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही थ्योरी के नंबर आधारित होंगे.

ओपन तथा प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट रोका गया :

जो विद्यार्थी ओपन तथा प्राइवेट स्कूल से पढ़ रहे थे उनका रिजल्ट फिलहाल दिया गया है. ऐसा इसीलिए किया गया है क्योंकि बैठक के दौरान इस पर बोर्ड कोई फैसला नहीं ले पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि उन बच्चों का रिजल्ट भी रोका गया है, जो प्रैक्टिकल में उपस्थित नहीं थे तथा जिनका इंटरनल एसेसमेंट अभी तक बोर्ड के पास नहीं पहुंचा है. प्रदेश में लगभग 40 विद्यार्थी ऐसे हैं.

शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां कर ली है.विद्यार्थियों का परिणाम उनके इंटरनल एसेसमेंट तथा प्रैक्टिकल के आधार पर बनाया गया है. – सचिव, हरियाणा बोर्ड

Leave a Reply